धरती का वह स्थान जहाँ मरे हुए व्यक्ति को दफ़्न किया जाता है।
मृत्य के बाद घटने वाली जिन तमाम घटनाओं की सूचना अल्लाह ने अपनी किताब और अल्लाह के नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने हदीसों में दी है, उनकी सुदृढ़ पुष्टि।
मृत्यु तथा पुनरुज्जीवन के बीच रहने का स्थान तथा अवधि।
अल्लाह का क़यामत के दिन मुर्दों को जीवित करना और उन्हें क़ब्रों से निकालकर हिसाब तथा प्रतिफल के लिए एकत्र होने के स्थान तक ले जाना।
बड़े बदले और महान प्रतिफल का घर, जिसे अल्लाह ने अपने औलिया और आज्ञाकारी बंदों के लिए तौयार कर रखा है।
जहन्नम की पीठ पर रखा जाने वाला पुल, जिसे लोग अपने- अपने कर्मों के अनुसार पार करके जन्नत पहुँचेंगे और जिसे नेक लोग पार कर जाएँगे और पापी जिससे फिसलकर नीचे (जहन्नम में) गिर जाएँगे।
क़यामत के दिन, लोगों के एकत्र होने के स्थान में, कौसर नामी नहर से आए रहे पानी के जमा होने का वह स्थान, जो हमारे नबी मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) के लिए तैयार होगा, ताकि आपकी उम्मत के लोग वहाँ आपके हाथ से पानी पीने का सौभाग्य प्राप्त कर सकें।