नर एवं नारी के बीच होने वाला ऐसा अनुबंध, जो जायज़ तरीक़े पर दोनों के एक-दूसरे से लाभ उठाने को जायज़ कर देता है।
किसी बात की व्याख्या करना और उसका एक भाषा से दूसरे भाषा में अनुवाद करना।
हिजरी साल का नौवाँ महीना।
धरती का वह स्थान जहाँ मरे हुए व्यक्ति को दफ़्न किया जाता है।
मरे हुए व्यक्ति को क़ब्र में रखना और उसपर मिट्टी डाल देना।
माता-पिता या दोनों में से किसी एक को संतान की ओर से होने वाला ऐसा कष्ट, जो समाज में मामूली न समझा जाता हो।
क़बीला, ख़ानदान अथवा रंग एवं नस्ल आदि के आधार पर किसी ऐसे व्यक्ति का पक्ष लेना तथा बचाव करना, जिसका मामला तुम्हारी नज़र में महत्वपूर्ण हो, चाहे वह सत्य पर हो अथवा असत्य पर।
गाने-बजाने के उपकरण, जैसे बाँसुरी आदि।
किसी चीज़ के बारे में वास्तविकता के विपरीत सूचना देना, चाहे जान-बूझकर हो या गलती से।
इससे अभिप्राय है, किसी जानवर का रक्त एक विशेष पद्धति से बहाना।