फ़र्ज़ नमाज़ों के अलावा, अल्लाह की मशरू (शरीयत के अंतर्गत) की हुई अन्य नमाज़ें, ततव्वो या नफ़्ल नमाज़ कहलाती हैं।
वह नमाज़, जो इशा की नमाज़ तथा फ़ज्र प्रकट होने के दरमियान पढ़ी जाती है और जिससे रात की नमाज़ का समापन होता है।
वह प्रमाणित सुन्नत नमाज़ें जो फ़र्ज़ नमाज़ों से पहले या उनके बाद पढ़ी जाती हैं।
दो रकातें जो ईद-उल-फ़ित्र और ईद-उल-अज़हा के दिन विशिष्ट पद्धति में पढ़ी जाती हैं।
पाँच फ़र्ज़ नमाज़ों के अतिरिक्त अन्य ऐच्छिक नमाज़ें, जिनकी शरीअत ने अनुमती दी हो।