धार्मिक मामलों से संबंधित वह मार्गदर्शन, जिसका अनुसरण प्यारे नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) और आपके सम्मानित साथियों ने किया। इसमें कथन, कर्म और आस्था सब शामिल हैं।
अल्लाह के नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) से वर्णित आपके कथन, कार्य, सहमति, विशेषता अथवा स्वभाव। चाहे उसका संबंध नबी बनने से पहले से हो या नबी बनने के बाद से।